निखिल दुबे की विशेष रिपोर्ट /
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा की कोरोना काल में 1 लाख 78 हजार छात्रों का इम्तिहान लिया गया जो काफी चुनौती पूर्ण था. उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग में रोजगार मुहैया करने की पहली कड़ी की शुरुआत हो चुकी है. कुल 37 हजार में 24 हजार 599 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी हुआ है. जो भी सफल हुए हैं वे माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में नियुक्त होने की पात्रता रख रहे हैं. अब वे सातवें चरण की नियुक्ति में हकदार है. उन्होंने कहा की छठे चरण की नियुक्ति अभी नहीं कर पा रहे हैं. हमने विधानसभा में भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा की छठें चरण का मामला न्यायालय में है. जो अभ्यर्थी हैं उन्हें हमने बता दिया है. लेकिन सरकार की मुस्तैदी का आलम है कि हमने कोर्ट से कहा है की जो डायरेक्शन है उन सभी बिंदुओं पर सरकार तैयार है. कोर्ट के अनुसार ही हमलोग प्रक्रिया कर रहे हैं. हमलोग कोर्ट की इजाजत का इंतजार कर रहे हैं. न्यायालय ने 5 अप्रैल को इस बिंदु पर विचार करने का भरोसा दिया है. छठे चरण यानि प्रायमरी शिक्षक बहाली प्रक्रिया पर 5 अप्रैल को फैसला होगा. एसटीईटी को लेकर भी शिक्षा विभाग ने न्यायालय को अवगत कराया है. सारी स्थिति से अवगत करते हुए अनुरोध किया. न्यायालय ने रिजल्ट जारी करने का आदेश सुनाया. कोर्ट से इजाजत मिलते ही 94 हजार शिक्षक पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू होगी.