सौरभ निगम की रिपोर्ट, पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ सुभाष चन्द्र दुबे ने रविवार को थाना कोतवाली सरायमीर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ सामान्य मिला। डीआइजी ने सरकारी सम्पत्ति, कार्यालय, अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, बैरक, मेस, आवास, कारतूसों की मात्रा और उसके रख रखाव की सघन निरीक्षण के साथ कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया।कोतवाली सरायमीर का वार्षिक कार्य प्रणाली का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी का सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने सशस्त्र सलामी दी। डीआइजी ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर सम्भ्रांत लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की सरायमीर में आर्थिक, संवेदनशीलता की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। सभी के सार्थक सहयोग से अपने टारगेट को अचीव करेंगें।डीआइजी ने कोतवाली के विभिन्न अभिलेखों की सघन जांच की। उन्होंने कार्यालय, आवास, बैरक और रसोई घर का भी निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस से पूछा कैसे फीडबैक लेती है। उसके बारे में बताया कि समाधान होने पर सूचना दें कि आप संतुष्ट हैं। प्रशासनिक कार्य प्रणाली में और अधिक सुधार किये जाने की बात कही। डीआइजी ने नागरिकों से बेहतर संवाद स्थापित करने , पीड़ितों को न्याय दिलाने , असामाजिक तत्वों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नज़र रखने , संवेदनशील स्थलों पर नजर रखने, नियमित गश्त करने संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, सीओ फुलपुर जितेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, एसएसआई शमशेर यादव, मनोज कुमार सिंह , दीवान महबूब आलम, एसआइ आशुतोष मिश्रा, एसआइ अज़ीज़ खान, मुंशी पंकज यादव, वसीम अहमद बाबा, चेयरमैन राम प्रकाश यादव, लईक अहमद प्रधान, वसी सिद्दीकी, अनिल सेठ, डॉ. राम कुमार सोनी, राजू चौहान, डाक्टर उजैर आलम, शमसुद्दीन मिस्टर, फैसल आदि मौजूद रहे।