भाजपा प्रत्याशी गौरी सिंह सरदार के समर्थन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चुनावी सभा रविवार को मानबाजार विधानसभा के पुंचा में हुई। इस बैठक में, राज्य के मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ने कहा कि दीदी कहती हैं कि खेल खेला जाएगा, वास्तव में खेल सेंट्रल की परियोजनाओं के पैसे से खेला गया है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीदी कह रही है खेला हो बे। असल में खेला हो रहा है। केंद्र के प्रकल्पों के रुपए से होने वाले कार्यों में दीदी अपनी फोटो खिंचवा कर प्रचार खेला कर रही हैं।कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने नई प्रकल्प जल जीवन मिशन शुरू किया है। यहां भी राज्य वंचित है। इस इलाके में लोग शुद्ध पेयजल नलों के जरिए घर-घर में प्राप्त करेंगे। इसलिए भाजपा सरकार को राज्य में लाने के लिए अगले 27 मार्च को होने वाली चुनाव में कमल चिन्ह में मतदान करने का आह्वान किया।स्मृति ईरानी ने कहा कि आप जय श्री राम कहते हैं ममता जी से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए, सरस्वती पूजा के लिए, रामनवमी जुलूस के लिए हाथ जोड़कर अनुमति मांगनी पड़ती है। वही दीदी वोट के लिए चंडी पाठ कर रही हैं। दीदी अगर वोट के लिए दुर्गा विसर्जन रोक सकती है सरस्वती पूजा रोक सकती है, रामनवमी का जुलूस रोक सकती हैं, तो उस इंसान का क्या भरोसा? जो भगवान का नहीं हुआ तो लोगों का कैसे हो सकती है?उन्होंने कहा कि कोरोना के समय प्रधानमंत्री ने देश की जनता के लिए 8 महीने तक मुफ्त राशन भेजा।। लेकिन पूरे देश ने अवाक होकर देखा कि केवल पश्चिम बंगाल में गरीबों का यह चावल दीदी की पार्टी ने दखल कर लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के तहत बंगाल के तीन करोड़ लोगों का खाता खोला गया था। जिसमें गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री रुपए भेज रहे हैं। और तृणमूल नेता काट मनी ले रहे हैं।
पिंटू भारती की रिपोर्ट.