भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री श्यामा पद मुखर्जी दीदी से मिलने पहुंचे दुर्गापुर.श्यामा पद को देख दीदी ने मिलने से किया इनकार.श्यामा पद ने भाजपा पर लगाया साढ़े तीन करोड़ों रुपया देकर टिकट देने का आरोप: मीडिया से जानकारी जानकारी देते भाजपा नेता श्यामा पद मुखर्जी. राज्य में कुछ दिन पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले तृणमूल नेताओं को भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने पर उन तृणमूल नेताओं का घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसा ही दृश्य सोमवार दुर्गापुर के सिटी रेसीडेंसी होटल के समीप देखने को मिली. जहां कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए बांकुड़ा के विष्णुपुर के पूर्व तृणमूल विधायक तृणमूल सह पूर्व राज्य आवासन मंत्री श्यामा पद मुखर्जी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी से मिलने हेतु दुर्गापुर के सिटी रेसीडेंसी होटल के समीप पहुंचे. जहां श्रीमान मुखर्जी करीब 2 घंटे तक जनता के बिच खड़े होकर दीदी से मिलने के आतुर दिखे. इस दौरान होटल में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा खबर भिजवा कर श्यामा पद मुखर्जी दीदी से मिलने की इच्छा जताई. लेकिन ममता बनर्जी होटल से व्हीलचेयर के जरिए बाहर निकलते हुए श्यामा पद मुखर्जी को देख मुंह फेर लिया एवं मिलने से साफ इनकार किया. मालूम हो कि तृणमूल के पूर्व आवासन मंत्री बांकुड़ा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कुछ महीने पहले ही तृणमूल छोड़कर भाजपा में चले गए थे. भाजपा द्वारा बांकुड़ा विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार की घोषणा की गई है . जिसमें श्यामा पद मुखर्जी का नाम नहीं है. अटकलें लगाई जा रही है कि श्यामा पद मुखर्जी फिर तृणमूल में आने के लिए ममता बनर्जी से भेंट करने के लिए खड़े थे. मीडिया से बात करते हुए कहा की दीदी से निजी तौर पर मिलना चाहता हूं. दीदी का पैर में चोट लगी है उनका स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं. दीदी से मिलना मेरा व्यक्तिगत मामला है . इसमें कोई राजनीतिक नहीं होनी चाहिए. दीदी से मिलने पर भाजपा के नेता यदि गुस्सा करते है तो मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला है. इस दौरान श्री मुखर्जी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा बांकुरा में साढ़े तीन करोड़ रुपया लेकर प्रत्याशियों को टिकट बांट रही है . टिकट घोषणा के एक दिन पहले तन्मय घोष नामक व्यक्ति जो बीजेपी का झंडा पकड़ा था. उसे भाजपा की ओर से टिकट दी गई है. टिकट देने के लिए साढ़े करोड रुपया लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विष्णुपुर इलाके के सांसद सौमित्र खाँ पैसा लेकर टिकट दिलवाया है. और हमारा नाम उम्मीदवार लिस्ट से काट दिया है. पूछे जाने पर कहा कि ममता बनर्जी से भेंट करने के लिए आए हैं. उनके पैर में चोट लगी है, स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं. मुख्यमंत्री अगर बुलाती है तो उनसे बात करेंगे . लेकिन दूसरी तरफ ममता बनर्जी जब निकली उन्हें देखा तक ही नहीं और वहां से निकल कर गांधी मैदान पहुंची जहां हेलीकॉप्टर के जरिए करीब 12:45 में पुरुलिया के लिए रवाना हो गई. इस दौरान ममता बनर्जी को देखने के लिए काफी संख्या में लोगो की खड़ी थी.
पिंटू भारती की रिपोर्ट.