प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /देशभर में कोरोना के मौजूदा हालात पर आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक बुलाई। यह बैठक वर्चुअल हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने भी भाग लिया बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस के खिलाफ कदम उठाने की अपील की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्ती की अपील की. प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र और पंजाब को लेकर चिंतित दिखे. प्रधानमंत्री ने कहा अगर कोरोना गांव पहुंच गया तो संभालना मुश्किल हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने टीका को लेकर भी तेजी बरतने की अपील की. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में टीका का वेस्टेज हुआ. टिका कोरोना से लड़ने के लिए प्रभावी हथियार है इसके साथ खड़े रहे, टीका का दोनों खुराक ले.