प्रिया सिन्हा,चीफ सब एडिटर की रिपोर्ट टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ के ‘राम’ तो आपको याद ही होंगे… जी हां, भला इन्हें कौन भूल सकता है और जो भूल गए थे उन्हें लॉकडाउन में दुर्दशर्न पर फिर से दिखाए जा रहे ‘रामायण’ ने याद को ताजा कर दिया है। बता दें कि आप सबके लोकप्रिय ‘राम’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल भाजपा में शामिल हो गए हैं। 18 मार्च, 2021 को वह दिल्ली में भाजपा में शरीक हो गए। पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोविल का भाजपा में शामिल होना काफी अहम माना जा रहा है।
बताते चलें कि अरुण गोविल यूपी के मेरठ केंटोनमेंट में ही पले-बढ़े हैं। उनकी शिक्षा सहारनपुर व शाहजहांपुर में हुई है। उनके पिता मेरठ के जलकार्य विभाग में इंजीनियर रहे। गोविल ने मथुरा के कॉलेज से बीएससी की है।
देखना यह दिलचस्प होगा कि टीवी के राम अपने किरदार की तरह क्या भाजपा से जुड़ने के बाद लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना पाने में सफल हो पायेंगे या नहीं.