प्रिया सिन्हा,चीफ सब एडिटर की रिपोर्ट /पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना अपनी चरम पर पहुंच गया है। बता दें कि कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और हर दिन आने वाले कोरोना के मामले चिंता का विषय बन गए हैं। वहीं, दूसरी ओर लगातार पाबंदियों और वैक्सीन के बावजूद भी कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो हमार देश में 40,000 के करीब मामले सामने आए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में करीब 39,726 नए मामले सामने आए हैं और 154 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस से जंग लड़ने में कामयाब नहीं पाए और अपना दम तोड़ दिया।
यही नहीं, कोरोना वायरस के दैनिक मामले के रिकॉर्ड भी तेजी से बढ़चे चले जा रहे हैं। सच बात तो यह है कि कोरोना की दूसरी लहर देश में अपना पैर पसार चुकी है।
सीआईए की पूरी टीम की एर से यह आग्रह है कि आप हमेशा मास्क पहने रहे, खुद को सैनिटाइज़ करते रहे और 2 गज की दूरी बनाए रखें। कोरोना को हल्के में ना लें और इससे डटकर लड़ने के लिए खुद को तैयार रखें।