बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी बधाई. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा आरक्षित कोटे में सिर्फ बिहार की महिलाओं की बहाली का लिया गया फैसला बड़ा एवं ऐतिहासिक है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी हाशिए पर पड़ी बिहार की करोड़ों बेटियों के सशक्तिकरण के विजन को मिशन के तौर पर लेते हुये अनेकों योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हे राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक तथा आर्थिक रूप से सशक्त किया एवं राज्य में कानून का राज स्थापित किया जिससे उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए एक स्वस्थ एवं भयमुक्त माहौल मिला। आज बिहार की बेटियां राष्ट्रीय पटल पर कीर्तिमान स्थापित तथा राज्य का नाम रौशन कर रहीं हैं । वे मानसिक तथा मनोवैज्ञानिक तौर पर काफी मजबूत हुई है एवं उनके अंदर निर्णय तथा नेतृत्व क्षमता का व्यापक विकास हुआ है। अब आरक्षण कोटे में सिर्फ बिहार की महिलाओं को लाभ मिलेगा यह काफी सराहनीय एवं ऐतिहासिक फैसला है । इस फैसले से एक बार फिर यह साबित हो गया है की बेटियों को मुकम्मल तौर पर सशक्त करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी दृढ़ संकल्पित है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा लिये गये निर्णय नजीर बनता है तथा मील का पत्थर साबित होता है, जिसे बाद में दूसरे राज्य भी उसका अनुसरण करते हैं । यह निर्णय भी आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा ।