प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /जापान की राजधानी टोक्यो में भूकंप के तेज झटके ने सबको दहला कर रख दिया है। बता दें कि रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.8 मैग्निट्यूड मापी गई। इस बात की जानकारी जापान के नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी ने खुद दी है। उन्होंने बताया है कि भूकंप को देखते हुए तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर के मियागी क्षेत्र में 60 किलोमीटर अंदर था। वहीं, भूकंप केंद्र जेएमए की मानें तो इससे करीब एक मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठ सकती हैं।
हालांकि मियागी में भूकंप के कारण नुकसान की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। दूसरी ओर हमारे स्थानीय अधिकारी क्षेत्र में स्थित परमाणु संयंत्र की हालत के बारे में कई जानकारियां जुटाने में लग गई हैं।
आपको बता दें कि अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्विस के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है। पिछले साल भी इसी इलाके में जोरदार झटके आए थे जिसमें दर्जनों श्रमिक घायल हो गए थे। बताते चलें कि जापान तीव्र भूकंप प्रवण क्षेत्रों में आता है। इसे प्रशांत महासागर की रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है। यह दक्षिणपूर्व एशिया से लेकर पूरे प्रशांत तट क्षेत्र तक फैली है।