प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट,सामुदायिक भवन हसनपुरा में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर.तीन सौ से अधिक स्त्री-पुरुषों की हुईं निःशुल्क जाँच, किया गया उपचार .बेऊर स्थित स्वास्थ्य शिक्षा संस्थान l इंस्टिच्युट औफ़ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, के तत्त्वावधान में शनिवार को फुलवारीशरीफ के हसनपुरा स्थित सामुदायिक भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तीन सौ से अधिक स्त्री-पुरुषों की संपूर्ण जाँच की गई तथा उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में अस्थि-रोग, स्त्री-रोग, नेत्र-रोग, श्रवण-रोग समेत सभी प्रकार के रोगों की जाँच और उपचार की व्यवस्था की गई थी। रोगियों की निःशुल्क पैथोलौजिकल जाँच की भी की गई थी।शिविर का उद्घाटन, संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ तथा फुलवारी प्रखंड की प्रमुख मुन्नी देवी ने दीप-प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में डा सुलभ ने कहा कि हेल्थ इंस्टिच्युट ने पटना ज़िले के सभी नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के संकल्प के साथ ‘स्वस्थ पटना अभियान’ चला रहा है, जिसके तहत ग़रीब और असमर्थ रोगियों को उनके द्वार तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक सप्ताह विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। सुप्रसिद्ध अस्थि-रोग विशेषज्ञ डा संजीत कुमार वर्मा, स्त्री-रोग विशेषज्ञ डा डा शिखा वर्मा, मेडिकल रेडियो टेकनोलौजिस्ट संतोष कुमार सिंह, नेत्र-रोग विशेषज्ञ डा यशु कुमारी, औडियोलौजिस्ट दीपक कुमार, फ़िज़ियोथेरापिस्ट डा दीप शिखा, डा शीतल, डा सुनिता कुमारी, डा दीपक परितोष, डा आदित्य, डा मनीष कुमार, डा सुधांशु, डा आयुद्धा, लैब टेक्नोलौजिस्ट आनंद कुमार, मेराज अहमद, आशीष रंजन, संजू सिंह, ओटी तकनीशियन मो नेमतुल्लाह, विकास कुमार, रामबाली कुमार, अजीत कुमार तथा अमित यादव ने अपनी सेवाएँ प्रदान की।इस अवसर पर, स्थानीय वार्ड पार्षद सोनी कुमारी, वार्ड पार्षद लीलावती देवी, सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार, राकेश कुमार, अमित कुमार सिंह, रवींद्र प्रजापति, नगेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि शिविर की सफलता के लिए सक्रिए रहे।
