प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अपनी चरम पर है। यहां सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानों के तीर चलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मार्च को बंगाल के कांथी में एक चुनावसभा को संबोधित किया और इसी दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह तो 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नज़र आ रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने तो यह ऐलान भी कर दिया है कि बंगाल में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो असम में सत्ता में वापसी के साथ ही पार्टी की सीटें बढ़ेंगी।
ममता की सरकार के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और उसे “कंफ्यूज पार्टी” कह डाला। अमित शाह ने कहा कि – ‘कांग्रेस पार्टी असम में कम्युनिस्ट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और बंगाल में कम्युनिस्ट के साथ लड़ रहे हैं। वह इतने कंफ्यूज हैं… इनका नेतृत्व भी कंफ्यूज और पार्टी भी कंफ्यूज है। उन्होंने आगे कहा कि केरल की जनता एलडीएफ और यूडीएफ से परेशान है, यहां की जनता भाजपा को एक विकल्प के रूप में देख रही है और मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हम बहुत अच्छी बढ़त के साथ इस बार केरल चुनाव में प्रदर्शन करेंगे…’