प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हंगामा शुरु हो गया है… दरअसल, राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोल दिया है। यही नहीं, राबड़ी देवी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए उनकी तुलना महाभारत के धृतराष्ट्र से ही कर डाली।
बता दें कि राबड़ी देवी ने यह ट्वीट किया कि – ‘विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण होता रहा। सरेआम उनकी साड़ी को खोला गया, ब्लाउज के अंदर हाथ डालकर खींचा गया, अवर्णीय तरीके से बदसलूकी की गई और नंगई की पराकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन कर देखते रहे। सत्ता आनी-जानी है लेकिन इतिहास तुम्हें कभी क्षमा नहीं करेगा।’
हालांकि, बिहार विधानसभा हंगामे को लेकर विपक्षी पार्टियां ने साझा बयान जारी कर इस घटना की निंदा की है और इसमें राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, डीएमके, तेलंगाना राष्ट्र समिति, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना पार्टी शामिल हैं।