सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट / काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार 24 मार्च को बाबा कीनाराम स्थल रविंद्रपुरी से बाबा मसान नाथ की परंपरागत ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। यह बाबा कीनाराम स्थल से आईपी विजया मार्ग होते हुए भेलूपुर थाना सोनारपुरा होते हुए हरिश्चंद्र घाट स्थित सुप्रसिद्ध बाबा मशान नाथ स्थल पर पहुंची। यहां पर चिता भस्म की होली खेल रंगभरी के बाद बाबा का आशीर्वाद लेकर होली की परंपरा का निर्वहन किया।शोभायात्रा में बग्घी, जोड़ी, ऊंट, घोड़ा तथा ट्रक पर शिव तांडव नृत्य करते भक्तजन तथा नर मुंड की माला पहने श्रद्धालु जन बाबा मशान नाथ का जयकारा लगाते रहे। जय हर हर महादेव का गगनभेदी जयकारा रास्ते भर लगता रहा तो इस पूरे यात्रा के दौरान शामिल भक्तगणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा। बनारसी मस्ती में सराबोर श्रद्धालु भक्तजनों ने पूरी निष्ठा व हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।शोभायात्रा में समिति के संरक्षक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के प्रमुख सचिव राजन शुक्ला, हर्षित शुक्ला, केशव जालान, निधि देव अग्रवाल, बहादुर चौधरी, पवन कुमार चौधरी, गोपाल प्रसाद, जय कुमार, विकास रावत, वीरेश मिश्रा, विशाल सिंह, मनीष सिंह, माधुरी प्रजापति, नीलम मौर्या, अंशुमान जायसवाल, बाबू यादव, बच्चा बाबू, सतीश चौधरी सहित पदाधिकारी तथा सदस्यों के साथ काशी के नागरिक शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान चारों तरफ हर हर महादेव और बाबा अमरनाथ की गूंज सुनाई देती रही।