प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अब वह आरएसएस को संघ परिवार कभी नहीं कहेंगे, क्योंकि उसमें फैमिली जैसे लक्षण नहीं हैं। आए दिन राहुल गांधी अक्सर अपने भाषणों में आरएसएस को निशाने पर लेते रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर चुनावी रैलियों के दौरान भी उन्होंने नागपुर का नाम लेकर कई बार आरएसएस को अपने आड़े हाथों ले लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरएसएस को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर यह लिखा है कि – ‘मेरा मानना है कि आरएसएस व संबंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं। परिवार में महिलाएं होती हैं। बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है। करुणा और स्नेह की भावना होती है, जो आरएसएस में नहीं है। अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा।’
असम में चुनावी रैली के दौरान भी राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधने से पीछे नहीं हटे थे। उन्होंने वहां कहा था कि नागपुर की एक शक्ति पूरे देश को नियंत्रित नहीं कर सकती है और नागपुर से असम को नियंत्रित कभी नहीं किया जा सकता। वहीं, तमिलनाडु में उन्होंने यह कहा था कि भाजपा का पैतृक संगठन तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकता और इसका फैसला राज्य की जनता एवं इसके युवा करेंगे।