शैलेश तिवारी की रिपोर्ट /डबल वाल्वुलर हार्ट डिज़ीज से ग्रसित महिला का सुरक्षित प्रसव,महावीर वात्सल्य में सफल ऑपरेशन.मेडिकल साइंस में दुर्लभ माने जाने वाले डबल वाल्वुलर हार्ट डिज़ीज़ से ग्रसित गर्भवती महिला की सुरक्षित सिजेरियन डिलीवरी हुई है। महावीर वात्सल्य अस्पताल में डॉ अनामिका पांडेय के नेतृत्व में डॉ निवेदिता, डॉ पुलक तोष और डॉ गीता की टीम ने सिर्फ 22 मिनट के ऑपरेशन से सुरक्षित प्रसव कराया। पलमनरी आर्टरी हाइपर टेंशन से जूझ रही प्रसूता ने 1.87 किलोग्राम वजन के बच्चे को जन्म दिया है। मां और नवजात दोनों ठीक हैं। डॉ अनामिका पांडेय ने बताया कि आरा की 23 वर्षीय अनीशा कई अस्पतालों से रेफर होकर मंगलवार को महावीर वात्सल्य अस्पताल में भर्ती हुई थी। डबल वाल्वुलर हार्ट डिज़ीज़ के कारण महिला के गर्भाशय तक रक्त संचार काफी कम हो रहा था। ऐसे मामलों में गर्भ में ही बच्चे के खराब होने का खतरा होता है। इतने जटिल मामले में सुरक्षित प्रसव कराना बड़ी चुनौती थी। बुधवार को सफल सिजेरियन डिलीवरी के बाद डॉक्टरों का मनोबल बढ़ा है। अस्पताल के निदेशक डाॅ एस एन सिन्हा ने चुनौतीपूर्ण सफल ऑपरेशन के लिए टीम को बधाई दी है।