प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर /बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने यानी कि 26 मार्च, 2021 को दोपहर 3 बजे बीएसईबी इंटरमीडिएट परिणामों की घोषणा कर दी है जिसे विद्यार्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर आप जाकर देख सकते हैं। बीएसईबी इंटरमीडिएट परिणामों की हर वो जानकारी उपलब्ध कराएंगे जो आपके लिए जानना जरूरी है, आगे पढ़ें -बिहार इंटर रिजल्ट 2021 में प्रथम श्रेणी में 3,61,597 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में 5,42,993 विद्यार्थी जबकि तृतीय श्रेणी में 1,41, 352 विद्यार्थी सफल हुए हैं। वहीं, कुल परीक्षार्थियों की संख्या 13,40 हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि इंटर परीक्षाओं के परिणामों के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, टॉपर्स वेरिफिकेशन का अधिकतम काम पूरा हो चुका है व होली के बाद फाइनल अंकों को सूचीबद्ध किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षा मंत्री ने 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है कि, ‘सभी विद्यार्थियों केा शुभकामनाएं, आप जीवन में और भी आगे बढ़ें और अपनी उपलब्धियों से बिहार का गौरव बढ़ाएं।’