प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 26 मार्च, 2021 को असम के कामरूप में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में ढेर सारी बाते हैं मगर सबसे बड़ी बात ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ के खिलाफ कानून लाना है।
अमित शाह ने आगे कहा कि अगर भाजपा की सरकार सत्ता में आएगी तो यह दो कानून लाने का काम ज़रूर से करेगी। वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में बिखरी हुई पार्टी है और इनके पास भाई-बहन के पर्यटन के आलवा कोई एजेंडा नहीं बचा है। सच्ची बात यही है कि कांग्रेस असम का विकास नहीं कर सकते हैं और असम का विकास मोदी जी के नेतृत्व में सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।
सीआईएन आपको असम में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कही गई पूरी बात विस्तार से बताने जा रहा है –
गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बात यहां यह कही कि – भाजपा ने असम को आंदोलन मुक्त और आतंकवाद मुक्त बनाया है। असम को रोजगार युक्त, बाढ़ मुक्त बनाएंगे। असम को एक विकसित राज्य बनाने का काम भाजपा सरकार करेगी।
वहीं, आगे उन्होंने कहा कि असम में घुसपैठियों को रोकने का काम बदरुद्दीन अजमल सरकार नहीं कर सकती है। असम में घुसपैठियों को रोकने का काम केवल और केवल भाजपा की सरकार कर सकती है।
अमित शाह यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि मैं आज असम में कह कर जाता हूं कि कांग्रेस पार्टी कितना भी जोर लगा दे, बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देंगे।
अमित शाह ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत नरेंद्र मोदी जी जो 6000 रुपये भेजते हैं, उसमें असम सरकार 2000 रुपये और जोड़कर कुल 8000 रुपये सालाना किसानों को देगी। चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी को 350 रुपये तक बढ़ाई जाएगी।
साथ ही असम में हर पांच वर्ष में करीब सात प्रतिशत भूमि नदियां बहाकर ले जाती हैं। इसके संरक्षण के लिए ब्रह्मपुत्र के आसपास बड़े-बड़े तालाब बनाएंगे।
यह कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा ने हमेशा से असम के गौरव को बढ़ाने का काम किया है। अटल जी की सरकार थी तब लोकप्रिय गोपीनाथ जी का सम्मान किया। नरेंद्र मोदी जी की सरकार आई हमने भूपेन हाजरिका का भी सम्मान किया।
एक ओर जहां कांग्रेस का घोषणा पत्र चुनाव प्रचार के लिए होता है तो वहीं भाजपा का घोषणा पत्र अमल करने के लिए होता है।
अमित शाह कहते हैं कि हमने तय कर लिया है कि आठवीं कक्षा के बाद सभी बेटियों को साइकिल दे दी जाएगी और कॉलेज जाने वाली सभी बेटियों को स्कूटी दी जाएगी।