प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में चुनाव हो रहा है और पीएम बांग्लादेश में बंगाल पर भाषण दे रहे हैं।
वहीं, खड़गपुर में चुनावी रैली में ममता बनर्जी ने यह कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त जब एक बांग्लादेशी अभिनेता हमारी रैली में शामिल हुए थे तो बीजेपी ने वहां की सरकार से बात कर उनका वीजा ही निरस्त करा दिया था। अब पीएम एक समुदाय के वोट पाने के लिए बांग्लादेश गए हैं, उनका वीजा निरस्त क्यों नहीं होना चाहिए? हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।
ममता बनर्जी ने आगे यह भी कहा कि यहां चुनाव चल रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं। यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से उल्लंघन है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च, 2021 को ओरकांडी में मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। वहीं, इससे पहले उन्होंने मतुआ समुदाय के मंदिर के दर्शन भी किए और समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया था।
बताते चलें कि मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह कहा था कि – “आज श्री श्री हरिशचंद्र ठाकुर जी की कृपा से मुझे ओराकान्डी ठाकुरबाड़ी की इस पुण्यभूमि को प्रणाम करने का सौभाग्य मिला है। मैं श्री श्री हरिशचंद्र ठाकुर जी, श्री श्री गुरुचंद ठाकुर जी के चरणों में शीश झुकाकर नमन करता हूं…”
उन्होंने आगे यह भी कहा कि किसने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी ओराकांडी आएगा। मैं आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं, जो भारत में रहने वाले ‘मतुआ संप्रदाय’ के मेरे हजारों-लाखों भाई-बहन ओरकांडी आकर महसूस करते हैं।