प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर /27 मार्च, 2021 को पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। आज इन दोनों राज्यों में भारी वोटिंग हुई और 70 फीसदी से ज्यादा वोट भी डाले गए। जहां बंगाल की 30 विधानसभा सीटों के लिए तो असम की 47 सीटों के लिए मतदान कराया गया।
बताते चलें कि बंगाल में हिंसा के बीच 79.79% और असम में 72.30% वोटिंग हुई।
वहीं, ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के एक प्रोग्राम ‘सीधी बात’ कार्यक्रम के होस्ट और वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने जब बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती से पूछा कि आपने खुद को कोबरा घोषित कर दिया है? तो इस पर मिथुन ने अपने चिपरिचित अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ‘कोई शक’।
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा मैं साफ दिल का आदमी हूं… जो मेरे दिल में आता है, बोल देता हूं… मैं मनुष्यनीति करता हूं… राजनीति नहीं।
वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप बंगाल के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं? तो इसके जवाब में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि – ‘बीजेपी नेशनल पार्टी है, बहुत बड़ी पार्टी है, पार्टी का एक अपना स्ट्रक्चर है… अगर पार्टी को लगता है कि मुझमें मुख्यमंत्री बनने की योग्यता है तो निश्चित तौर पर बनूंगा… मिथुन ने कहा कि मेरी पार्टी में बहुत सारे लोग सीएम पद के काबिल हैं… सीएम का फैसला अलाकमान लेगा… इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।’