शैलेश तिवारी, वरीय संपादक /भाजयुमो नेता ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बेनीपट्टी,मधुबनी हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को नौकरी एंव मुआवजा देने की मांग की।भाजयुमो प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी मनीष कुमार ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात कर बेनीपट्टी,मधुबनी के मोहमदपुर गाँव में होली के दिन घटित हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।इस मौके पर भाजयुमो क्षेत्रीय प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सामाजिक भाईचारे का प्रतिक होली के दिन एक ही परिवार के 6 व्यक्ति की हुई निर्मम हत्या को लेकर पूरे प्रदेश में रोष है जिसको लेकर आज दर्जनों युवा कार्यकर्त्ता बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जी से मुलाकात कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मिला,जिसे अविलंब उपमुख्यमंत्री ने बिहार के डीजीपी एंव मधुबनी एसपी से फ़ोन पर बातचीत कर जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।मनीष कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के 6 व्यक्ति के मौत से पीड़ित परिवार के बच्चो के पालन पोषण पर संकट आ गई है इसलिए हम सभी की मांग है कि सरकार पीड़ित परिवार के दोषियों को स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को शख़्त सजा दिलाये ताकि भविष्य में ऐसी घटना दुबारा न हो पाए साथ ही पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी व मुआवजा मिले ताकि उनके अनाथ बच्चों के पालन पोषण अच्छी तरीके से हो सके।इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी मनीष कुमार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कटिहार जिला प्रभारी राहुल यादव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य साहिल सिंह,डॉ संजय सिंह,भाजयुमो महानगर उपाध्यक्ष शशी शेखर,मंत्री अमित गोलू,क्षेत्रीय प्रभारी संतोष शर्मा,रजनीश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।