कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी , 2500000 लाख का इनामी नक्सली हिडिंबा हैँ आरोपी. 4 घंटे तक चला नक्सलियों से मुठभेड़ .छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते 22 जवान शहीद,छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद रविवार को 17 और शव बरामद हुए हैं। शनिवार को बस्तर इलाके में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर के बाद से 21 जवान लापता थे, मगर आज सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाकर्मियों के 17 और शव मिले हैं। इस तरह से नक्सली हमले में कुल 22 जवान अब तक शहीद हो चुके हैं।करीब 30 घायल जवान अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल ने कहा नक्सलियों से पूरी ताकत से लड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा नक्सलियों का निश्चित रूप से सफाया होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया. अमित शाह ने तुरंत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की. सीआरपीएफ के जवानों का बीजापुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 ट्रैक्टर से नक्सली अपने साथियों का शव लेकर गए. सर्च ऑपरेशन जारी.