धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट /छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में एक महिला माओवादी कमांडर समेत 31 माओवादियों के मारे गए. वहीं इस कार्रवाई में 16 से अधिक माओवादी नक्सली गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों शव और घायलों को उनके साथी दो-तीन ट्रैक्टरों में भरकर ग्राम जब्बामरका और गोमगुड़ा क्षेत्र की ओर लेकर भागे हैं. हमले में मारी गई माओवादी महिला की शिनाख्त पामेड़ एलजीएस कमांडर माड़वी वनोजा के रूप में हुई है, उसके पास से इंसास रायफल भी पुलिस ने बरामद की है.पुलिस की ओर से जारी अधिकृत जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में डीआरजी-8, एसटीएस-6, कोबरा-7 और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुए हैं. वहीं मुठभेड़ में 31 जवान घायल हुए हैं. घटना में 13 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है. मुठभेड़ के दौरान घायल अन्य को 18 जवानों को उपचार जिला अस्पताल बीजापुर में किया जा रहा है घटना के बाद से कोबरा 210 जवान राकेश्वर सिंह मनहास का लोकेशन नहीं मिल पा रहा है, पुलिस का कहना है कि सीपीएम माओवादियों द्वारा ताकतवर गोरिल्ला फोर्स का इस्तेमाल लोगों को डराने के लिए किया जा रहा है. इससे निपटने के लिए आतंकियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. कठिन भौगोलिक परिस्थिति और माओवादियों का कोर क्षेत्र होने के बावजूद अपनी जान की परवाह किए बिना डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने लगातार नक्सलियों की मांद में घुसकर प्रभावी कार्रवाई की है और ये जारी रहेगी.माओवादियों के हमले में घायल हुए जवानों से मिलने CM भूपेश बघेल अस्पताल जाएंगे. नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर 9 जवानों का गहन उपचार चल रहा है.