कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में अब तक 24 जवान शहीद हुए हैं. इस घटना को 400 से अधिक माओवादियों ने अंजाम दिया था. इसके बाद से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. इस नक्सली हमले पर तत्काल कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जगदलपुर, बीजापुर और रायपुर के दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली से सुबह 10:35 बजे सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे. यहां वह नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद शाह उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा आईबी, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान मुठभेड़ में चूक पर मंथन के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.