धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट /असम, बिहार और पश्चिम बंगाल में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर ऑफ सेसिमोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई. एनसीएस के अनुसार सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर यह भूकंप 8 बजकर 49 मिनट पर आया. भूकंप में किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. असम, उत्तरी बंगाल और बिहार में ये झटके महसूस किए गए. बंगाल की दार्जिलिंग, कूचबिहार, अलीदुआरपुर, जलपाईगुड़ी, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, मालदा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा भूटान और नेपाल में भी लोगों ने झटके महसूस किए.भूकंप के भय के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.भारत सरकार के सूत्रों ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के चलते हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित नीतीश से बातचीत की.