प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /कोरोना की बेलगाम रफ्तार केमद्देनजर अब केंद्र सरकार ने उन राज्यों में केंद्रीय टीमें भेजी हैं जहां पर महामारी का प्रकोप बहुत ज्यादा है. इसी क्रम में महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में एक्सपर्ट्स की 50 टीमें तैनात की गई हैं. महाराष्ट्र के 30 जिलों, छत्तीसगढ़ के 11और पंजाब के 9 जिलों में केंद्रीय टीमें तैनात होंगी. कोरोना के रोजाना बढ़ते मामलों और मौत के आंकड़ों को देखते हुए टीमें रवाना की गई हैं.प्रत्येक टीम में एक संक्रामक रोक विशेषज्ञ और दूसरा पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट मौजूद है. ये टीम राज्यों की कोरोना के खिलाफ की गई पूरी तैयारी की समीक्षा करेगी. इसमें टेस्टिंग, सर्विलांस और कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था की समीक्षा शामिल है. साथ ही राज्यों में कोरोना संबंधी नियमों के पालन और अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाओं पर ये टीम.केंद्र की तरफ से जारी गाइडलाइंस में राज्यों से जिलेवार रणनीति बनाने के निर्देश दिए गए थे. केंद्र की तरफ से कहा गया था कि देश के 46 जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की समीक्षा करेंगे. इन 11 राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान हैं.