कौशलेन्द्र पाराशर की विशेष रिपोर्ट /सीबीआई आज पहुंचेगी मुंबई , आज ही प्राथमिकी की जांच शुरू करेगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चुपी पर बीजेपी गरम , भाजपा के वरिष्ठ नेता और रविशंकर प्रसाद दे मुख्यमंत्री ठाकरे की खामोशी पर सवाल उठाया . विश्व सूत्रों के जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार और अनिल देशमुख सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं . पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे च नैतिकता के सवाल पर इस्तीफा की मांग की .देशमुख ने इस्तीफे में लिखा- आज माननीय हाईकोर्ट की ओर से एडवोकेट जयश्री पाटिल की याचिका पर केंद्रीय जांच एजेंसी को जांच का आदेश दिया गया है। इसलिए मैं नैतिक आधार पर गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देता हूं। मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि मुझे गृह मंत्री के पद से मुक्त किया जाए।बॉम्बे हाईकोर्ट ने वसूली के आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि आरोप छोटे नहीं हैं और राज्य के गृह मंत्री पर हैं, इसलिए पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति गिरीश कुलकर्णी की खंड पीठ ने कहा कि यह असाधारण और अभूतपूर्व मामला है जिसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर लगाए गए 100 करोड़ रुपये की वसूली के सनसनीखेज आरोप के बाद अनिल देशमुख ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर हुई बैठक के बाद दिया। माना भी जा रहा था कि बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा सोमवार को दिए गए आदेश के बाद अनिल देशमुख से इस्तीफा लिया जा सकता है।देशमुख ने सोमवार दोपहर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनकी जगह दिलीप वलसे पाटिल को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। देशमुख ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेज दिया है। देशमुख उद्धव से मिलने उनके घर भी पहुंचे हैं। गृहमंत्री के इस्तीफे के बीच शरद पवार और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच मुलाकात हुई है।दिल्ली पहुंचे अनिल देशमुख ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के साथ कांग्रेस के नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात की और आगे की रणनीति को तैयार किया.