सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट / में कोरोना की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में 6023 नए मरीज मिले, जबकि 40 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई. राजधानी लखनऊ में तो एक दिन में नए मामले सामने आने का रिकॉर्ड ही टूट गया. बुधवार को राजधानी में 1333 नए संक्रमित मरीज मिले. जबकि 6 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. इससे पहले 18 सितंबर को राजधानी में 1244 मरीज मिले थे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बुधवार को समीक्षा बैठक की और उन जिलों के डीएम को विशेष अधिकार दिए जहां एक दिन में 500 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में एक सफ्ताह के लिए नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया.प्रयागराज में भी नाइट कर्फ्यू का जारी हुआ आदेश. रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू. नाइट कर्फ्यू का प्रतिबंध अधिकृत फल एवं सब्जी मंडी ऊपर लागू नहीं होगा. जिले में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय पूर्णता बंद रहेंगे. नाइट कर्फ्यू के दौरान रात्रि कालीन शिफ्ट के सरकारी/ अर्द्ध सरकारी व निजी कर्मियों को छूट रहेगी. किसी सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति के 5 या 5 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे. सार्वजनिक स्थल पर थूकना जुर्माने के साथ दंडनीय होगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिबंधों के साथ डीएम प्रयागराज में जारी किया आदेश.शहर में रात्रि कर्फ्यू पर फैसला आज. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई गई. मेरठ में कोरोना के 119 नए केस. कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा हुआ 22408. कोरोना से 2 और मौत. बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव केसों ने लगाया शतक. 100 केस एक साथ सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप. कुल पॉजिटिव केसों का आंकड़ा पहुंचा 457. रोजाना हो रही है एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत. ब्लड बैंक के आधा दर्जन कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव.