कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है. कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, मैंने आज दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के सभी नागरिकों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की. कोरोना वैक्सीनेशन हमारे पास कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 1 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने दी. पी निवेदा के साथ पंजाब की नर्स निशा शर्मा भी वहां मौजूद रहीं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 1 मार्च की सुबह पीएम मोदी को कोविड-19 से बचाव का पहला टीका लगाया था. बता दें कि 1 मार्च से देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ था.