हरिद्वार, निखिल दुबे : उत्तराखंड में तेजी से कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के चलते मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कई अहम फैसले लिए हैं. कैबिनेट बैठक में तीन जिलों- हल्द्वानी, देहरादून और हरिद्वार में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है, कक्षा 1 से 12 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे.
वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में शक्रवार शाम को आयोजित कैबिनट बैठक में कैबिनेट मंत्रियों ने नाइट कर्फ्यू पर मुहर लगा दी गई है. यह निर्णय प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण के दौरान चल रहे कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 3 जिलों के स्कूलों को बंद करने के अलावा, सरकार ने देहरादून नगर निगम में रात 10 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का भी फैसला किया है. प्रदेश में कोविड -19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए रात में कर्फ्यू लगाया गया है. सीएम तीरथ सिंह रावत ने बताया कि नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी सख्ती से निपटा जाएगा.