हरिद्वार, निखिल दुबे : कुंभ पर उत्तराखंड पुलिस के दो गीतों को मशहूर गायक कैलाश खेर और कंपोजर विशाल भारद्वाज ने अपनी आवाज दी है, लेकिन इन गीतों के लिए मेहनताने के रूप में दोनों ने एक-एक रुपया ही लिया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से उनके प्रतिनिधियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए।
हरिद्वार कुंभ अपने पूर्ण वैभव की ओर बढ़ रहा है। इस बीच कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल और इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक ने कुंभ पर दो गीत लिखे हैं। इन्हें सूफी गायक कैलाश खेर ने संगीत में संवारकर भक्तिमय रूप प्रदान किया। दूसरे गीत को कैलाश के साथ मशहूर कंपोजर विशाल भारद्वाज ने अपनी सुरमयी आवाज दी है। यूं तो दोनों ही कलाकारों का मेहनताना लाखों में रहता है, लेकिन कुंभ गीत के लिए उन्होंने उत्तराखंड पुलिस से प्रतीकात्मक रूप में एक-एक रुपया ही लिया।
हालांकि, व्यस्तता के चलते कैलाश खेर और विशाल भारद्वाज सम्मान स्वरूप प्रतीकात्मक चेक लेने हरिद्वार नही पहुंच पाए, लेकिन वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपनी शुभकामनाएं मेला पुलिस को भेजी हैं। मेला आइजी संजय गुंज्याल ने बताया कि गीत में हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया है। वहीं, कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है।