कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /राजकीय तिब्बी कॉलेज पटना में केंद्रीय आयुष मंत्रालय के द्वारा शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के कार्यक्रम जारी. स्टनिंग में छात्रों को आयुष मंत्रालय का महत्व बतलाना है, छात्र पढ़ाई तो यूनानी और आयुर्वेद का करते है लेकिन उनका दिल और दिमाग एमबीबीएस पर लगा होता है, छात्र पढ़ाई कम एम बी बी एस की तैयारी ज्यादा करते हैं. अपने गोल्डन समय को बर्बाद करते हैं. इसलिए छात्रों को आयुष मंत्रालय यह ओरिएंटल ट्रेनिंग के माध्यम से बताया जा रहा है कि एमबीबीएस से कम नहीं इसका महत्व. केंद्र सरकार के द्वारा 15 दिनों का मोटिवेशनल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. केंद्रीय आयुष मंत्रालय के द्वारा शिक्षकों और छात्रों को 15 दिनों का ट्रेनिंग दिया जा रहा है, इस ट्रेनिंग का मकसद नये छात्रों को यह बतलाना है कि आयुष के द्वारा चलाए जा रहे यूनानी,आयुर्वेदिक, सीधा कोर्स,एमबीबीएस कोर्स से कम नहीं. छात्र मन लगा कर पढ़ाई करें और अपना भविष्य आयुष में स्वर्णिम बनाएं .आयुष मंत्रालय के द्वारा शिक्षकों को भी यह ट्रेनिंग दिया जा रहा है कि छात्रों को बतलाए की यूनानी- आयुर्वेदिक की पढ़ाई है जो एमबीबीएस शिक्षा से कम नहीं है. कम्युनिटी मेडिसिन के इंचार्ज डॉ तनवीर आलम ने कहा कोरोना काल में स्वर्णिम इतिहास रच रहा है आयुष मंत्रालय.