विकास कुमार सिंह, सब एडिटर की रिपोर्ट /देश में इन दिनों कोरोना विस्फोट हो रहा है. हर दिन नए कोरोना मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. कई राज्यों में हालात बेहद खराब हैं. बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर को लेकर पहले भी कई खतरनाक तथ्य सामने आ चुके हैं. इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस इतना शक्तिशाली है कि किसी भी संक्रमित के साथ 1 मिनट तक संपर्क में आने पर ही यह फैल रहा है. पूरा का पूरा परिवार ही इसकी चपेट में आ रहा है. दिल्ली के बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रेस्पेरेटरी एक्सपर्ट डॉ. संजीव नय्यर ने इस बाबत जानकारी दी है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. इस बर यह इतना शक्तिशाली है कि किसी को भी यह सिर्फ एक मिनट में संक्रमित कर दे रहा है. उनके अनुसार पिछली बार ऐसा नहीं था. पहले कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर इससे संक्रमित होने में 10 मिनट लग रहे थे.’ वहीं एक अन्य डॉक्टर ने जानकारी दी है कि इस समय दिल्ली में 30 से 40 साल के युवा सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ये लोग ही बाहर अधिक निकल रहे हैं. अगर घर पर कोई एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो पूरा का पूरा परिवार ही पॉजिटिव पाया जा रहा है. इस बार आइसोलेशन में जाने के बावजूद घर पर रहने वाले अन्य लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. पहले सांस लेने में दिक्कत होती थी. लेकिन इस बार तो उल्टी और दस्त की परेशानी भी हो रही है. साथ ही त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ रहे हैं. अगर स्वास्थ्य मंत्रालय की आंकड़ों पर गौर करें तो बुधवार को देश में कोरोना के 1 लाख 99 हजार 569 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1037 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 40 लाख 70 हजार 300 हो गई है. कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है.