कंट्री इनसाइड न्यूज़ “वाराणसी कार्यालय से सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट / पंंचायत चुनाव के लिए गुरुवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू तो हुआ लेकिन सुबह मतदाताओं की रफ्तार काफी सुस्त रही। माना जा रहा है कि नवरात्र और रोजे की वजह से सुबह लोग पारिवारिक कार्य में व्यस्त रहे। हालांकि सुबह आठ बजे के बाद भीड़ बढ़ने लगी और नौ बजे के बाद कई जगह मतदाताओं की लंबी कतार भी नजर आई। दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं का भी उत्साह नजर आने लगा। त्रिस्तरीय (पंचायत) सामान्य निर्वाचन 2021 में सुबह नौ बजे 11 फीसद तक मतदान हो चुका था।प्रथम चरण में जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को सुबह सात से शुरू हो गया। इसके लिए सभी 21 ब्लाकों में 1798 मतदान केंद्र व 5106 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जहां 83 जिला पंचायत सदस्य, 1737 ग्राम प्रधान, 2027 क्षेत्र पंचायत व 21729 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव करने के लिए मतदाता अपने मत का प्रयोग कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए शाम छह बजे तक करेंगे।मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार की देरशाम तक सभी मतदेयस्थलों पर पहुंचकर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था। जहां मतदान की तैयारी सुबह छह बजे से ही शुरू हो गई। साढ़े छह बजे तक सभी व्यवस्थाओं का दुरुस्त कर लिया गया और मतदाता भी केंद्र पर पहुंचने लगे थे। इस दौरान जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया और कोविड से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्दश दिया। कुछ स्थानों पर एजेंटों को बनाने को लेकर थोड़ी समस्या हुई, लेकिन बाद में इसे भी दूर कर दिया गया। सात बजते ही मतदान शुरू हो गया। मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क भी बनाया है। जहां मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही हाथों को सैनिटाइज कराया गया।जिले में कुल 36 लाख, 29 हजार, 704 मतदाता हैं। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 24 हजार मतदान कर्मियों को लगाया गया है। इसके साथ ही पूरे चुनाव क्षेत्र को 214 सेक्टर, 37 जोन व छह सुपर जोन में विभाजित किया गया है। इस दौरान ग्राम प्रधान के 1740 पदों के लिए 12052, ग्राम पंचायत सदस्य के 21729 पदों के लिए कुल 4995, 2027 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 9669 व 83 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 1272 प्रत्याशी मैदान में हैं।