प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर/ झारखंड सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण एक बड़ा फैसला ले लिया है जो यह है कि झारखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। गौरतलब है कि, राज्य में बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 6 अप्रैल से शुरू हो चुकी थीं पर अब इन्हें रोक दिया गया है। फिलहाल, प्रायोगिक परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।
दूसरी ओर, राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड की सैद्धांतिक परीक्षाओं को लेकर सस्पेंस काफी गहराता ही चला जा रहा है। राज्य सरकार और झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने अभी तक झारखंड बोर्ड की सैद्धांतिक परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं किया है पर इस संबंध में जल्द ही फैसला हो सकता है।
इससे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पाठ्यक्रम में 40 फीसदी की कटौती की थी। आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, साल 2021 की कक्षा 10वीं और 12वीं की सभी प्रायोगिक परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से सभी स्थगित कर दिया गया है और इस संबंध में अधिक जानकारी बाद में जारी की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय किया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।