कौशलेंद्र पाराशर की पटना से विशेष रिपोर्ट /कोरोना मामले में मुख्यमंत्री नीतीश ने कड़ा और बड़ा फैसला लिया -15 मई तक सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम, जिम, स्विमिंग पूल रहेंगे बंद।सभी संग्रहालय, पुरातत्व स्थल पर भ्रमण पर पाबंदी।सभी आउटडोर, इनडोर खेल और प्रशिक्षण रहेंगे रद्द। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने चैती छठ के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छठ आत्म अनुशासन का पर्व है जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदयीमान भगवान सूर्य को अघ्र्य अर्पित करते हैं।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा है कि चैती छठ राज्यवासियों के लिये सुख, समृद्धि एवं शांति लेकर आए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हर व्यक्ति को सजग एवं सतर्क रहने की जरूरत है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं राज्य सरकार के निर्देषों का पालन करते हुये लोकआस्था के इस पर्व को मनाएं ।विश्व सूत्रों के हवाले से कल राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री और सरकार के स्तर पर और भी कोई कड़ा फैसला लिया जा सकता है