प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /जहां एक ओर पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान जारी है तो वहीं, और दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दौर के चुनाव के लिए रैली कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बंगाल के आसनसोल को ‘मिनी इंडिया’ बताते हुए यह कहा है कि साइकिल से लेकर रेल, कागज से लेकर स्टील और एल्यूमिनियम से लेकर कांच तक पूरे भारत के लोग ऐसी फैक्टरियों में काम करने के लिए यहां आते हैं।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर यह आरोप लगाया है कि वह खुद को देश के संविधान से ऊपर समझती हैं और यह दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने केंद्रीय बलों और सेना तक को ‘‘बदनाम’’ किया है और राजनीति के लिए झूठे आरोप भी लगाए हैं।
यही नहीं, केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण सहित कई अन्य मुद्दों पर बुलाई गई बैठकों में ममता बनर्जी की अनुपस्थिति को मुद्दा बनाते हुए पीएम मोदी ने यह आरोप लगाया कि ‘‘दीदी’’ अपने अहंकार में इतनी बड़ी हो गई है की हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘केंद्र सरकार ने अनेक बार अनेक विषयों पर बात करने के लिए बैठकें बुलाई है लेकिन दीदी कोई ना कोई कारण बताकर इन बैठकों में नहीं आती हैं। कोरोना वायरस को लेकर बुलाई गई पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आई।’’ पीएम मोदी कहते हैं कि नीति आयोग की संचालन परिषद और गंगा की सफाई के लिए बुलाई गई बैठकों में भी वह नहीं आईं। ‘‘एक दो बार ना आने तो समझ में आता है, लेकिन दीदी ने यही तरीका बना लिया है। दीदी बंगाल के लोगों के लिए कुछ देर का समय नहीं निकाल पाती हैं। यह उन्हें समय की बर्बादी लगता है।’’
बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में आगे कहा कि पहले लोग यहां काम करने आते थे लेकिन अब यहां से पलायन कर रहे हैं। मां, माटी और मानुष की बात करने वाले दीदी ने यहां माफिया राज फैला दिया है। पीएम मोदी ने आगे यह भी कहा कि चार दौर का मतदान और टीएमसी खंड-खंड हो गई। बाकी चार दौर का मतदान, दीदी का पत्ता साफ हो जाएगा।