कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बिहार वासियों के हित में मुख्यमंत्री बिहार का बड़ा फैसला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी मुफ्त टीकाकरण की जानकारी ,देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की है। ये प्रकिया 1 मई, 2021 से शुरू की जाएगी।कोरोना महामारी के कारण बिहार की चरमराई से स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। वही केंद्र सरकार द्वारा 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा के बाद अब बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने ट्वीटर पर इसकी घोषणा की है। लेकिन अगर आप प्राइवेट हॉस्पिटल में लगवाते हैं तो आपको ₹600 प्रति खुराक देनी होंगे.
Related