सौरभ निगम की रिपोर्ट /देश में कोरोना के बिगड़ते हालात पर सुप्रीमकोर्ट ने संज्ञान लिया है और सुप्रीमकोर्ट ने चार अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार से नेशनल प्लान मांगा है- ऑक्सिजन की आपूर्ति, आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति वैक्सिनेशन का तरीका किस तरह का हो- राज्य में लॉकडाउन का फैसला कौन ले?देश भर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी, वैक्सीनशन को लेकर उठ रहे सवाल, और दवाओं की ज़रूरत का जिक्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर स्वतः संज्ञान लिया।SC ने सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कल सुनवाई के लिए तारीख तय कि है।कोरोना के बढ़ते ग्राफ और अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ दवाओं की किल्लत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है।सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्वत: संज्ञान लेते केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने केंद्र से पूछा है कि उनके पास कोविड-19 से निपटने के लिए क्या नेशनल प्लान है। कोर्ट ने हरीश साल्वे को एमिकस एमिकस क्यूरी भी नियुक्त किया है।