सिया राम मिश्र, वरीय संपादक.वाराणसी कार्यालय से ।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा थाना प्रभारी पड़री वेकेटेश तिवारी के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण किया गया । इस दौरान थाना पड़री क्षेत्रान्त्रर्गत ग्राम चौहान पट्टी में भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल के साथ भ्रमण कर आम नागरिकों को आदर्श चुनाव आचार संहिता व प्रशासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए स्वंत्रत एवं निर्भिक होकर अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की गई । यदि किसी प्रत्याशी द्वारा प्रलोभन या अवैध मादक द्रव्य/शराब आदि बांटा जाता है या मतदाता को डराया धमकाया/आतंकित करके अपने पक्ष में मत देने के लिये बाध्य किया जाता है तो इसकी सूचना सम्बंधित थाने को दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए दोषी व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रत्याशियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन करने हेतु निर्देश दिया गया । उल्लघंन करने की स्थिति उसेक विरुद्ध सख्त से सख्त विधिक कार्यवाही की जायेगी । बूथ पर साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति को ही अपना एजेन्ट बनाने की भी अपील की गई ।
इस दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक, चौकी प्रभारी पैड़ापुर, सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहा।