पटना, २४ अप्रैल। आध्यात्मिक संस्था अंतर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक तथा सूक्ष्म आंतरिक साधना पद्धति ‘इस्सयोग’ के प्रवर्त्तक,ब्रह्मलीन सदगुरुदेव महात्मा सुशील कुमार का १९वाँ महानिर्वाण महोत्सव आज संध्या, कोरोना दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ सादगी,श्रद्धा और भक्तिपूर्ण आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हो गया। कंकड़बाग हाउसिंग कालोनी स्थित ‘गुरुधाम’ में विगत शुक्रवार को अपराहन पौने दो बजे, संस्था की अध्यक्ष सद्ग़ुरुमाता माँ विजया जी द्वारा दीप-प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ यह दो दिवसीय दिव्योत्सव, शनिवार को, हवन-यज्ञ, भजन-संकीर्तन और गुरुमाँ के आशीर्वचन के पश्चात महाप्रसाद के साथ संपन्न हुआ।यह जानकारी देते हुए, संस्था के संयुक्त सचिव डा अनिल सुलभ ने बताया कि दीप-प्रज्वलन के पश्चात, सदगुरुदेव एवं गुरुमाँ की मूर्तियों पर संस्था के उपाध्यक्ष बड़े भैय्या श्री संजय कुमार तथा सांयुक्त सचिव छोटे भैय्या संदीप गुप्ता ने माल्यार्पण किया। मूर्तियों पर चादर-अर्पण लक्ष्मी प्रसाद साहू ने किया। इसके बाद, सद्ग़ुरु की सूक्ष्म उपस्थिति के लिए ‘आह्वान-साधना’ की गई। शुक्रवार को दिन के ढाई बजे से १९ घंटे की अखंड-साधना और भजन-संकीर्तन आरंभ हुआ, जिसका समापन अगली सुबह साढ़े नौ बजे हुआ। इसी बीच, इस अवसर पर संस्था की त्रैमासिक पत्रिका ‘इस्सयोग-संदेश’ का महानिर्वाण विशेषांक का लोकार्पण तथा आधे घंटे की ‘ब्रह्माण्ड-साधना’ कर जगत-कल्याण तथा कोरोना की वैश्विक-आपदा से मुक्ति हेतु प्रार्थना की गई।११-३० बजे से हवन-यज्ञ किया गया, जिसमें बारी-बारी से विभिन्न स्थानों से आए इस्सयोगियों ने आहूति दी। इसके पूर्व ७ इस्सयोगियों ने अपने-अपने उद्गार में सद्ग़ुरु के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमें संस्था के संयुक्त सचिव डा अनिल सुलभ, लंदन से आए अभिषेक आशीष, महाराष्ट्र से आए संतोष कुमार, दिल्ली से आए सिद्धार्थ शेखर, श्रीप्रकाश सिंह, डा अजीत कुमार तथा अंजलि शर्मा के नाम सम्मिलित है। इसके पश्चात अमेरिका से इसी महोत्सव में भाग लेने आए संस्था के उपाध्यक्ष (मुख्यालय) बड़े भैय्या श्रीश्री संजय कुमार का सबोधन हुआ। अपने आशीर्वचन में सद्ग़ुरुमाँ ने कहा कि सदगुरुदेव ने शक्तिपात के साथ जो दिव्यता इस्सयोगियों को प्रदान की है, उसे सबको नियमित साधना के द्वारा बढ़ाना चाहिए। इससे प्राप्त ऊर्जा समस्त संकटों से व्यक्ति को दूर करती है।प्रत्येक वर्ष की भाँति, इस अवसर पर लंदन के श्री वसु, अभिनेता अक्षय कुमार, ओडिशा के पार्थो सारथी, बंगलुरु के हरि प्रसाद पण्डा, तथा पटना के रोहन प्रकाश और रोमन पाठक को ‘महात्मा सुशील कुमार माँ विजया प्रोत्साहन पुरस्कार’ प्रदान क्या गया ।इस अवसर पर, संस्था के संयुक्त सचिव ई उमेश कुमार, सरोज गुटगुटिया, रेणु गुप्ता, नीना दूबे, शिवम् झा, दीनानाथ शास्त्री, अनंत कुमार साहू, डा मनोज राज, अनिता देव, किरण प्रसाद, बीरेन्द्र राय, राजेश जौहरी, प्रभात झा आदि संस्था के अधिकारी एवं स्वयं सेवक आयोजन की निर्दोष सफलता हेतु सक्रिय रहे.