प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /एक निजि कंपनी के विज्ञापन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कथित अपमान से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया है। एक दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंबई स्थिति ड्रिंक्स निर्माता कंपनी स्टोरिया फूड्स के कार्यालय के बाहर जमकर तोड़फोड़ के साथ नारेबाजी भी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाया है कि जान बूझकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का मजाक बनाया गया है। इस विज्ञापन को लेकर मुंबई के अंधेरी (ईस्ट) पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
महाराष्ट्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 28 अप्रैल, 2021 को स्टोरिया फूड्स कंपनी के हालिया विज्ञापन को लेकर कंपनी के मुंबई कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। मुंबई कांग्रेस महासचिव नितिन सावंत के नेतृत्व में मुंबई कांग्रेस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता स्टोरिया फूड्स के कार्यालय गए और कार्यालय के फर्नीचर में तोड़फोड़ की। बता दें कि इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने हंगामा करने वालों में कई लोगों को हिरासत में लिया है।
बताते चलें कि स्टोरिया फूड्स ने हाल ही में एक विज्ञापन रिलीज किया है, रिया फूड्स के चॉकलेट शेक प्रोडक्ट के लिए बने विज्ञापन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे दिखने वाले दो किरदार हैं। जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी का मजाक उड़ाया गया है। इसमें राहुल गांधी का किरदार निभाने वाला एक्टर आकर अपनी मम्मी से कहता है, ‘मम्मी मैं एक ऐसी मशीन बनाऊंगा, जिसमें इधर से घास डालेंगे, तो उधर से दूध निकलेगा।’ इसके जवाब में सोनिया गांधी किरदार में दिखाई देने वाली एक्ट्रेस कहती है कि उसे मशीन नहीं गाय कहते हैं। इसके बाद इस विज्ञापन में प्रोडक्ट की खासियत बताई गई है। इस विज्ञापन को राहुल गांधी के एक ओर से आलू डालो और दूसरी ओर से सोना निकलेगा जैसे बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।