तरनतारन, शशिकांत मिश्रा : विधानसभा क्षेत्र खेमकरण के घरियाला चौकी प्रभारी अमृतपाल सिंह की आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बता दें पुलिस चौकी घरियाला के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह को रात सूचना मिली कि अवैध खनन के लिए नए प्वाइंट बनाए जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह उक्त प्वाइंटों का जायजा लेने लिए अपनी निजी कार पर जा रहे थे। पट्टी-तरनतारन रोड पर माही रिजोर्ट के पास उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह की इलाज दौरान मौत हो गई।
पटियाला निवासी सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह को रात सूचना मिली कि रेत माफिया से जुड़े लोग इलाके में सरगर्म है। चौकी में रात को सरकारी गाड़ी मौजूद नहीं थी। सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने निजी कार लेकर आरोपितों का पता लगाने लिए रात तीन बजे निकल पड़े।
माही रिजोर्ट के पास सड़क के बीच कुछ पशु घूम रहे थे। पशु को बचाते समय उक्त कार बेकाबू होकर पहले पेड़ से टकराई, फिर खेतों में पलट गई और मौके पर ही अमृतपाल सिंह की मौत हो गई। मौके पर एसएसपी ध्रुमन एच निबाले, एसपी मेहताब सिंह, जगजीत सिंह वालिया, बलजीत सिंह ढिल्लों, कमलजीत सिंह औलख, डीएसपी कुलजिदर सिंह, थाना प्रभारी लखबीर सिंह पहुंचे व शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिवार को सौंप दिया।