फतेहपुर /अभिषेक कुमार,संवाददाता, यूपी में गिरने लगा संक्रमितों आंकड़ा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ विभाग पर रखे हैं बारीक नजर.कोरोना संक्रमण की वजह से हालात जिस तेजी से बिगड़े थे,अब उसी गति से सुधर ते भी नजर आ रहे हैं! बीते चार-पांच दिन में लगातार नए संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है! धीरे-धीरे स्थिति आ ही गई है कि नए संक्रमित मरीजों से 24 घंटे में स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या अधिक हो गई ! मौतों की संख्या में भी सिर्फ एक ही वृद्धि हुई ! यानी 265 से बढ़कर यह संख्या 266 हो गई!पहली लहर के बाद कुछ बेफिक्र चले आ रहे हैं हम आमजन ने भी समझदारी दिखाते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन शुरू किया ! इन सारे प्रयासों का अब धीरे धीरे सुधार के रूप में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है!बीते चार-पांच दिनों में प्रदेश में पाए जाने वाले नए संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है, जबकि स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पाने वाले बढ़ते गए!मंगलवार को सरकार ने पिछले 24 घंटे की जो रिपोर्ट जारी की थी, उसमें दिखा की डिस्चार्ज मरीजों की संख्या, नए संक्रमितों की संख्या से कुछ ही पीछे रह गई थी! नए केस 32993 थे, जबकि 30398 मरीज डिस्चार्ज हुए थे ! बुधवार को जारी रिपोर्ट में और सुधार देखने को मिला! बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में नए संक्रमित मरीजों की संख्या 29824 रही तो उससे कुछ अधिक 33903 रोगी स्वस्थ दर्ज किए गए! इधर, सतत सुधार के बीच चिंता प्रतिदिन मृत्यु के आंकड़ों को लेकर थी! उसने भी कुछ ढांढस दिया है!