दिल्ली -बंगाल ब्यूरो /कंट्री इनसाइड न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर कौशलेंद्र पराशर और उनकी सहयोगी बंगाल संपादक स्नेहा सिंह और उमर फारुख ने चुनाव खत्म होने के बाद टेलीफोन पर ओपिनियन पोल किया . प्रधानमंत्री मोदी के तूफानी चुनावी दौरों के बीच ममता बनर्जी का 149 सीट लेकर आना एक आश्चर्य है /फाइनल’ आपेनियिन पोल में ममता बनर्जी की बल्ले-बल्ले के आसार है. अगर प्रधानमंत्री मोदी की सुनामी और और कैलाश विजयवर्गीय के कठिन नेतृत्व में भी अगर बीजेपी 100 से सीट लेकर आती है या बीजेपी सूत्रों के अनुसार अगर बीजेपी 160 से ऊपर सीट सरकार बना लेती है, तो एक प्रकार का आश्चर्य होगा. प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता अगर बंगाल चुनाव बीजेपी जीत लेती है तो पूरे विश्व में बढ़ेगी / अगर ममता बनर्जी का हार होता है तो साबित होगा कि मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण हारी /वही आप अन्य चैनलों के एग्जिट पोल को भी पढ़ सकते हैं. कंट्री इनसाइड न्यूज़ के अनुसार ममता बनर्जी और उनके अन्य सहयोगी दलों को 149 सीट आ रहा है. वही प्रशांत किशोर के भविष्यवाणी को झूठलाते हुए बीजेपी को 118 सीट जितने की निश्चित रूप से संभावना है.एबीपी न्यूज-सी वोटर के ‘फाइनल’ ओपिनियन पोल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बंगाल में बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार करते हुए दिखाई दे रही है। राज्य की विधानसभा में 294 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 148 का है। ओपिनियन पोल के अनुसार, टीएमसी को इस बार 152-168 सीटें तक मिल सकती है। इस लिहाज से आसानी से ममता बनर्जी राज्य में सरकार बनाने वाली हैं। वहीं, बीजेपी एक बार फिर से 100 का आंकड़ा ही पार करती हुई दिखाई दे रही है। सर्वे में बीजेपी को 104-120 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है। उधर, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 18-26 सीटें जीत सकता है, जबकि अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।फाइनल’ आपेनियिन पोल में ममता बनर्जी की बल्ले-बल्लेएबीपी न्यूज-सी वोटर के ‘फाइनल’ ओपिनियन पोल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बंगाल में बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार करते हुए दिखाई दे रही है। राज्य की विधानसभा में 294 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 148 का है। ओपिनियन पोल के अनुसार, टीएमसी को इस बार 152-168 सीटें तक मिल सकती है। इस लिहाज से आसानी से ममता बनर्जी राज्य में सरकार बनाने वाली हैं। वहीं, बीजेपी एक बार फिर से 100 का आंकड़ा ही पार करती हुई दिखाई दे रही है। सर्वे में बीजेपी को 104-120 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है। उधर, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 18-26 सीटें जीत सकता है, जबकि अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।