सियाराम मिश्रा, वरीय संपादक /अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को भयावह आपदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस चुनौती से मुकाबले में भारत की सहायता करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।भारतीय मूल की हैरिस ने ओहियो प्रांत के सिनसिनाटी में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘इसमें कोई सवाल नहीं है कि लोगों की मौत के लिहाज से यह बहुत बड़ी त्रासदी है। मैं यह फिर कहना चाहूंगी कि एक देश के तौर पर हम भारत के लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं।’अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने वाली हैरिस ने कहा, ‘हम आर्थिक मदद के साथ ही चिकित्सा उपकरणों से भी सहायता करने की प्रतिबद्धता पहले ही जाहिर कर चुके हैं, लेकिन भारत में जो स्थिति है, वह बेहद दुखद है।’ जो बाइडन ने गत 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। उनके साथ ही 56 वर्षीय हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

Vice President Kamala Harris takes her official portrait Thursday, March 4, 2021, in the South Court Auditorium in the Eisenhower Executive Office Building at the White House. (Official White House Photo by Lawrence Jackson)