नई दिल्ली, निखिल दुबे : पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने चुनावी कामकाज से संन्यास ले लिया है. इंडिया टुडे से खास बातचीत में प्रशांत किशोर ने बताया है कि वो आगे अब ये काम नहीं करेंगे. यानी चुनाव प्रबंधन का जो काम प्रशांत किशोर लंबे समय से करते चले आ रहे थे, उससे अब उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
हालांकि, चुनाव नतीजों से पहले उन्होंने ये कहा था कि बंगाल में बीजेपी अगर दहाई का आकंड़ा पार कर ले तो वो संन्यास ले लें(गे, लेकिन अब जबकि बीजेपी 100 से नीचे ही रह गई है, फिर भी प्रशांत किशोर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने लाइव टीवी पर इस बात की घोषणा की.