प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद ही राजनीतिक हिंसाओं का दौर षुरु हो गया है जो अब रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही हिंसा काफी भड़क गई। बंगाल में खून खराबा जारी है व इसमें कथित तौर पर झड़प और दुकानों को लूटे जाने के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई, तो कई घायल भी हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन करके कानून और व्यवस्था कि स्थिति पर अपनी चिंता और दुख व्यक्त किया। वहीं, बंगाल हिंसा का यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है।
दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने 4 मई, 2021 की दोपहर को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और उन्होंने यह लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर बात कर बंगाल में जारी हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की है।
यही नहीं, बंगाल में चुनाव के बाद जारी हिंसा को लेकर भाजपा नेता और वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। गौरव भाटिया ने बंगाल हिंसा की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की।
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद सोमवार को व्यापक पैमाने पर हिंसा देखने को मिली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।