प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /पश्चिम बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री के सिंहासन की कुर्सी जीतने के बाद ममता बनर्जी ने पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर अपनी चिंता जताई।
ममता बनर्जी ने महामारी को जल्द से जल्द रोकने के लिए अधिकारियों के साथ बातचीत भी की है और फिर उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से तीन करोड़ वैक्सीन डोज की मांग कर डाली है।
यही नहीं, सीएम ममता बनर्जी ने कोरना से बचने के लिए लोगों से मास्क लगाने की भी अपील की है। उन्होंने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है।
ममता बनर्जी ने यह कह दिया है कि राज्य में पत्रकार, ट्रांसपोटर्स और हॉकर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। राज्य सरकार ने निजी सेक्टर में काम करने वाले 50 फीसदी लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी दे दी है व साथ ही ज्वेलरी दुकानों को दोपहर 12 से 3 बजे तक खोलने की अनुमति दी है।
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का फैलाव बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में हर एक मिनट पर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है। हालात पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ठोस रणनीति पर कार्य करने में जुट गई है, लेकिन स्थिति बदतर होती जा रही है। हाल ही राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। रोजाना करीब सात हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।