विकास कुमार सिंह की रिपोर्ट / मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुलिस ने दिखाई सख्ती , नीतीश कुमार के स्पेशल पुलिस आर्थिक अपराध इकाई ने विशेष कार्रवाई की . आर्थिक अपराध इकाई का पूरे बिहार में रेड जारी रहेगा /कालाबाजारीओं /मानवता के दुश्मनों को बचना मुश्किल.रेमडीसीवीर इंजेक्शन को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की बड़ी कार्यवाई। रेमडीसीवीर की कलाबाज़री करने वाले दो लोग को किया गया गिरफ्तार। कोतवाली क्षेत्र में रेनबो अस्पताल इओयू की छापेमारी। अस्पताल के डायरेक्टर और उनका साला गिरफ्तार। एक लाख में बेचता था इंजेक्शन. एसपी वर्मा रोड में छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.EOU के SP को सूचना मिली थी की रेनबो हॉस्पिटल के द्वारा कालाबाजारी की जा रही है, DSP भास्कर रंजन के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया. अस्पताल के निदेशक डॉ अशफाक अहमद और अल्ताफ अहमद दोनों मिलकर कालाबाजारी कर रहे थे. 2डोज की कीमत ₹100000 तक वसूला जाता था. निदेशक और उसका साला ने बताया हर दिन 2 डोज बेचा करता था. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी हैँ.