प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव के आरोप पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी बेहद तिलमिला गये हैं। उन्होंने कहा है कि पप्पू यादव अपनी राजनीति को मधेपुरा से लेकर सारण चले आए हैं।
रूडी ने कहा कि पप्पू यादव ने एंबुलेंस देखा लेकिन उन्हें नहीं पता कि सारण के कुल 80 एंबुलेंस में से लगभग 56 एंबुलेंस कार्यरत है और दुर्भाग्यवश बाकी के एंबुलेंस ड्राइवर के अभाव में सुरक्षित रखें। भाजपा सांसद ने कहा कि पप्पू यादव सभी एंबुलेंस ले जाएं लेकिन सारण की जनता को यह कसम देकर जाए कि वह सभी एंबुलेंस पर ड्राइवर की व्यवस्था करेंगे और उसे संचालित करेंगे। राजीव प्रताप रूडी ने सीधे तौर पर पूरे मामले को राजनीति से जोड़ते हुए कहा कि पप्पू यादव को राजनीति करनी है तो मधेपुरा में घर है सारण की जनता से प्रभावित होने वाली नहीं है।बता दें कि कोरोना संकट के बीच बिहार की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पप्पू यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं। इसी क्रम में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को घेरे में लिया है।पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि “बीजेपी के दिग्गज पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के आवास पर दर्जनों एम्बुलेंस पड़े-पड़े सड़ रहे हैं। आम लोग कोरोना काल में एम्बुलेंस के अभाव में तिल-तिल कर मर रहे हैं। BJP बड़ी बेशर्म जनता पार्टी है!”